नई दिल्ली:- दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और समय के साथ ही उसमें गति बढ़ती चली गई. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम है. सत्ता में दो बार से लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार काबिज है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए इस बार जीत हासिल करने को लेकर कवायद कर रही हैं. वहीं चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है.
मतदान करना नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने आज कुशाक लेन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, “मतदान करना न केवल लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग है, बल्कि देश के नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि मैं नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि वे आगे आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.