रायपुर- मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटो के दौरान इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ साथ जोरदार बारिश हो सकती है । मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है , उनमें बीजापुर , सुकमा , बिलासपुर , बेमेतरा , मुंगेली , कबीरधाम , बलौदा बाजार , कोरबा , जांजगीर चांपा , रागगढ़ , जशपुर सरगुजा , कोरिया , सूरजपुर शामिल है । मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इसी तरह से कई और जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है । वहीं रायपुर में कल दोपहर बाद से ही लगातार तेज बारिश हो रही है । अनुमान लगाया जा रहा हैं कि , रायपुर , दुर्ग और सरगुजा संभाग में इसी तरह से 14/15 सितंबर को भी तेज वर्षा होने की संभावना है । अगले 4 घंटे में प्रदेश के कोरबा , जांजगीर , बिलासपुर , मुंगेली , पेंड्रा रोड , कबीरधाम , बेमेतरा , राजनांदगांव , दुर्ग , रायपुर , महासमुंद , धमतरी , गरियाबंद तथा इससे लगे जिलों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है।
नमनश्री वर्मा आरंग