अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, “… प्लान B की ज़रूरत नहीं है, कांग्रेस को एक आरामदायक बहुमत मिलेगी। हमने काम किया है और लोगों ने साथ दिया है इसलिए हम जीतेंगे।
सीएम चेहरे को लेकर दिया था बड़ा बयान
उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा और सभी को स्वीकार्य होगा। 2.5-2.5 साल के मुख्यमंत्री फॉर्मूले पर अनुभव साझा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “पिछले पांच साल में ढाई साल से जुड़ा हमारा अनुभव अच्छा नहीं रहा।”
उन्होंने कहा, “हमने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आलाकमान जो निर्णय करेगा वही अंतिम होगा। हम अटकलें नहीं चाहते, क्योंकि इससे रिश्तों में भी तनाव पैदा होता है। इसलिए हमने इसे आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया है।” एग्जिट पोल के अनुमानों के एक दिन बाद बोलते हुए देव ने कांग्रेस को कड़े मुकाबले में BJP पर बढ़त दी। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सबसे पुरानी पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी।