मुंबई:- काफी जद्दोजहद और लंबे इंतजार के बाद बेशक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है, और आज (5 दिसंबर 2024) ये सभी शपथ भी लेंगे, लेकिन अब भी अटकलों का बाजार गर्म है.
सूत्रों के अनुसार, बेशक शिंदे ने बीच में नरम रुख अपनाकर सरकार के गठन का रास्ता साफ कर दिया, लेकिन गृह मंत्रालय को लेकर वह अब भी सख्त हैं. वह अब भी गृह विभाग पर जोर दे रहे हैं. इस महत्वपूर्ण मंत्रालय के अलावा वह शिवसेना के लिए कम से कम 12 मंत्री पद भी चाहते हैं.
एकनाथ शिंदे चाहते हैं शक्तिशाली मंत्रालय
बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे का मानना है कि गृह विभाग ही सीएम से डिप्टी सीएम बनने की सही भरपाई होगी. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अगर फडणवीस और भाजपा गृह विभाग छोड़ने को तैयार नहीं होते हैं तो शिंदे को शहरी विकास, राजस्व, ऊर्जा और सार्वजनिक कार्य जैसे कुछ प्रमुख विभागों की पेशकश की जाएगी. वहीं, शिवसेना के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि शिंदे गृह विभाग पर अड़े हुए हैं. इससे उन्हें यह धारणा बनाने में मदद मिलेगी कि भले ही इस बार उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से वंचित कर दिया गया हो, लेकिन उनकी शक्ति कम नहीं हुई है.
बुधवार को पूरे दिन चलती रही सौदेबाजी!
शिवसेना के अंदरूनी सूत्रों ने यह भी बताया कि जब शिंदे सीएम थे और फडणवीस उनके डिप्टी थे, तब फडणवीस को गृह विभाग का प्रभार दिया गया था. अब शिंदे यही रोटेशन चाहते हैं. गुरुवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए समय कम होने के साथ ही फडणवीस की ओर से शिंदे से संपर्क करने के बाद दूसरे दिन भी शिंदे और भाजपा के बीच सौदेबाजी जारी रही. शिंदे के सहयोगियों के अनुसार, हालांकि वह सरकार में शामिल होने के लिए सहमत हो गए, लेकिन उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल होने के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है.
नहीं की सरकार में शामिल होने की औपचारिक घोषणा
वहीं जब शिंदे, फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना दावा पेश किया, तो फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में शामिल होने का अनुरोध किया है, उम्मीद है कि वह ‘हां’ कहेंगे. शिंदे ने किसी भी बात पर प्रतिबद्धता नहीं जताई और मीडिया से कहा कि वह अपने पार्टी सहयोगियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपना रुख स्पष्ट करेंगे, लेकिन देर शाम तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई.