मुंबई। सलमान खान ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। सलमान ने यशराज बैनर की स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त यानी ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर शेयर किया है। यह फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में नजर आएगी।
सलमान खान ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘टाइगर 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस धमाकेदार पोस्टर को शेयर करते हुए भाईजान ने कैप्शन में लिखा है- “आ रहा हूं, इस दिवाली 2023 पर टाइगर 3 रिलीज होगी। यशराज 50 और टाइगर 3 का जश्न अपने नजदीकी सिनेमाघरों में मनाएं।” सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा।