विनोद गुप्ता बलरामपुर टीवी 36 हिंदुस्तान
बलरामपुर जिलेवासियों को सस्ते दाम में गुणवत्ता युक्त दवाइयां मिले, इसी उद्देश्य के साथ जिले के सभी नगरीय निकायों बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी में श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर की स्थापना की गई है।
जहां से लोगों को 300 से अधिक जेनेरिक दवाइयां, सर्जिकल आइटम, सौंदर्य प्रसाधन, शिशु आहार व हर्बल उत्पाद सस्ते दामों में आसानी से मिलेगा। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से सभी आय वर्ग के लोगों को सामान्य से कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराना तथा दवाइयों पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम करना ही मूल उद्देश्य है। महंगे होते स्वास्थ्य सेवाओं तथा दवाओं के कारण लोग अपना इलाज नहीं करा पाते थे, जिसे ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से लोगों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में 251 एलोपैथिक जेनेरिक दवाइयां, 27 सर्जिकल आइटम, शिशु आहार तथा 69 हर्बल प्रोडक्ट मिलेगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसंत सिंह ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक एवं समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से सस्ते दर पर दवाई प्राप्त करने के संबंध में आमजनों के बीच प्रसार-प्रसार करें। साथ ही उन्होंने अपने स्वास्थ्य संस्थाओं हेतु स्थानीय स्तर पर क्रय की जाने वाली दवाईयां भी उक्त मेडिकल स्टोर से क्रय करने तथा आने वाले मरीजों/व्यक्तियों को धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से ही दवाईयां क्रय करने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा