समय के साथ बढ़ती महंगाई हर वर्ग के लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. लोग इसके लिए अलग-अलग स्कीम में निवेश कर रहे हैं. ताकि आने वाले समय में उनके सामने महंगाई आंख ना दिखा पाए. आज के समय में ऐसी स्थिति लोगों के सामने आ खड़ी हुई है कि उन्हें सालों की नौकरी करने के बाद घर खरीदने के लिए डाउनपेमेंट का इंतजाम करने में परेशानी हो रही है. अगर आप भी इससे बचने की तरकीब तलाश रहे हैं तो आपको आज से ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप एक साल में 10 लाख रुपए का जुगाड़ कर लेंगे. बाकि का काम होम लोन से हो जाएगा.
क्या है तरीका?म्यूचुअल फंड में निवेश करना स्टॉक मार्केट की तुलना में कम जोखिम भरा होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके पास आने वाले एक साल में 10 लाख रुपये का फंड हो तो आपको आज से ही एक एसआईपी शुरू कर देनी चाहिए. बता दें कि एसआईपी म्यूचुअल फंड का ही एक पार्ट होता है, जिसमें मंथली निवेश किया जाता है. पिछले तीन-चार सालों का आंकड़ा देखेंगे तो पता चलेगा कि SIP ने औसतन 12-15% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है, लेकिन आप एक साल के SIP पर मिल रहे रिटर्न को देखेंगे तो यह 30-50% के बीच है. टॉप इंडेक्स फंड पिछले एक साल में 60% का भी रिटर्न देने में कामयाब हुए हैं.
मान लीजिए आपको अगले एक साल में 10 लाख चाहिए, तो आपके पास निवेश के लिए 12 महीने का समय है. अगर आप इसके लिए 50 हजार रुपए का SIP करते हैं और एक साल में 30% का भी रिटर्न पाते हैं तो आपके पास आराम से 7 लाख रुपए के करीब रकम जमा हो जाएगा. अगर यही रिटर्न 60% हो गया, जैसे पिछले साल हुआ है तो आपको 10 लाख से अधिक का रिटर्न मिल जाएगा. अगर उतना रिटर्न नहीं मिलता है तो आप बाकी का पैसा उस समय पर्सनल लोन लेकर घर के लिए डाउनपेमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं.
कौन होते हैं इडेंक्स फंडSIP के अंदर अलग-अलग तरह के फंड होते हैं, जिसमें से सबसे सुरक्षित इंडेक्स फंड को माना जाता है. इसमें सिर्फ वही स्टॉक शामिल होते हैं जो भारत के इंडेक्स यानी निफ्टी-50 में लिस्टेड हैं, निफ्टी-50 में ऐसे ही किसी स्टॉक को नहीं शामिल कर दिया जाता है. अगर वो सेबी के तय नियम को पूरा करता है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने का दम रखता है तब उसे निफ्टी-50 इंडेक्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है.