कोरबा/ कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की पहल तथा जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज के नेतृत्व में डीएमसी मनोज पांडे की देखरेख में जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता विद्युत.गृह.उ.माध्यमिक विद्यालय क्र.-01,में आयोजित किया गया ।
जिसमें जिले के सभी विकासखंड के कक्षा 1 से 12वीं तक के लगभग 130 प्रतिभागी सम्मिलित हुए ।
प्रतिभागियो के लिए 50 मी. -25 मी. बालक /बालिका अलग-अलग दिव्यांग दौड़,मटका फोड प्रतियोगिता दृष्टिबाधित , साफ्टबाल थोॅ सेरेब्रल पाल्सी व बहुदिव्याग बच्चो हेतु,स्वतंत्र प्रतियोगिता मे मेहँदी,चित्रकला,रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण हुआ।
प्रतियोगिता जिला क्रीडा अधिकारी एव पी.टी.आई.के देखरेख में संपन्न हुआ । प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी को पुरस्कार वितरित किया गया उपस्थित सभी पालकों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्वल्पाहार के साथ स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराया गया ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज,एडीपीओ के.जी.भारद्वाज जी एवं मनोज पांडे और काजी हुसैन उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे थे जिनके दारा स्मृति चिन्ह PTI,SPECIAL SCHOOLS, SCORT AND GIDE आदि को प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीआरपी मो. जावेदअख्तर,ज्वाला सोलंकी,कुछ. सुलोचना कलार,अरुणा शर्मा,माधुरी मोहड,राजेश पांडे,व रामकपूर कुर्रे प्रा.पा. मा.शा. आंधरीकछार विद्यालय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मे मंच संचालन रामकपूर कुर्रे द्वारा किया तथा आभार प्रदर्शन मो. जावेद अख्तर ने किया।