नई दिल्ली :– हरियाणा में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह, वित्त समेत कुल 12 विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा किसी को चार तो किसी को तीन तो वहीं किसी को दो विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. अनिल विज के पास तीन विभागों की जिम्मेदारी है. अरविंद कुमार शर्मा के पास चार विभागों की जिम्मेदारी है.