दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसकी खूब तारीफें हो रही है. यही कारण है कि दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
दिव्यांका और दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया से तो आप मिल ही चुके हैं लेकिन अब दिव्यांका ने अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर की हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 जीतने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी इस वक्त भोपाल में फैमिली के साथ हैं. जहां से उन्होंने परिवार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.इस तस्वीरों में उनकी लंबी चौड़ी फैमिली नजर आ रही है. दिव्यांका ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – बर्थडे सेलिब्रेशन विद खानदान.दिव्यांका त्रिपाठी इस वक्त ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं लेकिन इन तस्वीरों में विवेक दहिया नजर नहीं आ रहे हैं.