नई दिल्ली : आज के सोशल मीडिया के जमाने में हर इंसान चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा ही बेदाग और ग्लोइंग नजर आए। अब वक्त ही ऐसा आ गया है कि कब कौन सा दोस्त मिल जाए और आपको सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर अपलोड करनी पड़ी। ऐसे में स्किन को बेदाग बनाने और निखार लाने के लिए लोग कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।
जाहिर सी बात है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को खरीदने में जेब भी खाली होती है। मैं भी पहले कई बार स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने के चक्कर में हजारों रुपये बर्बाद कर चुकी हूं। लेकिन मैं अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती हूं। वक्त के साथ मैंने ये बात जान ली है कि स्किन को बेदाग बनाने के लिए डीप क्लीनिंग यानी कि क्लीनअप बहुत जरूरी है। क्लीनअप काम आप पार्लर जाकर भी करा सकती हैं और खुद सिर्फ 10 से 15 रुपये खर्च करके घर पर भी कर सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऑरेंज यानी कि संतरे से घर पर ही क्लीनअप करने का तरीका, जिससे त्वचा में निखार लाने में मदद मिलेगी।
घर पर संतरे से क्लीनअप कैसे करें
स्टेप-1
त्वचा को क्लीन करने के लिए सबसे पहले संतरे से टोनर बनाना जरूरी है। इसके लिए 2 चम्मच संतरे के जूस में 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण से चेहरे और गर्दन की टोनिंग करें।
स्टेप-2
टोनिंग के बाद नंबर आता है स्क्रबिंग का। संतरे का स्क्रब बनाने के लिए आपको इसके छिलके चाहिए। संतरे के छिलकों के पाउडर में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट हल्का सूख जाए तो सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें।
स्टेप-3
चेहरे के पोर्स ओपन हो जाएं और उससे सारी गंदगी बाहर आ जाए इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में 2 चम्मच संतरे का जूस डालें। संतरे के जूस वाली गर्म पानी में 1 टॉवर डालें। इस टॉवल को 2 से 3 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। यह टॉवल चेहरे पर फेस स्टीम का काम करेगा और ब्लैकहेड्स भी हटाएगा।
स्टेप-4
फेस क्लीनअप का आखिरी स्टेप होता है फेसपैक। इस फेस पैक को बनाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा शहद और 1 चम्मच गुलाब जल डालें। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगाएं और सूखने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पानी से क्लीन करें। फेस पैक के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। ऑरेंज क्लीनअप करने से स्किन में निखार आएगा और त्वचा की गंदगी भी खत्म हो जाएगी।
संतरे से क्लीनअप करने के फायदे-
- संतरे में विटामिन सी होता है, जो चेहरे के मुंहासे को कम करता है।
- संतरे में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो चेहरे पर मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं।
- ऑरेंज क्लीन से त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और स्किन की रंगत को निखारने में मदद मिलती है।
- संतरे में नेचुरल ब्लीच पाया जाता है, जो स्किन में पैदा होने वाले बैक्टीरिया और फंगल को रोकता है, जिससे स्किन इंफेक्शन का खतरा कम होता है।