नई दिल्ली:- वास्तुशास्त्र में माना जाता है कि घर में रखी हर चीज आपके भाग्य को प्रभावित करती है. इसलिए, लोग घर बनाते समय वास्तु का विशेष ध्यान रखते हैं. वास्तु एक्सपर्ट आकाश कुमार मिश्रा के अनुसार, सही दिशा में रखी चीजें घर में सुख-समृद्धि लाती हैं, जबकि गलत दिशा में रखी चीजें दुर्भाग्य का कारण बन सकती हैं. घड़ी, जो हमें समय बताती है, वास्तुशास्त्र के अनुसार हमारे भाग्य को भी प्रभावित करती है. इसलिए, घर में घड़ी लगाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.
गलत दिशा में लगी घड़ी के दुष्प्रभाव
टेंशन और तनाव में वृद्धि: आकाश कुमार के अनुसार, गलत दिशा में लगी घड़ी घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. यह नकारात्मक ऊर्जा घर के सदस्यों के बीच तनाव और चिंता को बढ़ा सकती है. मन में अशांति और बेचैनी बनी रहती है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
तरक्की में रुकावट: घड़ी को प्रगति और समय का प्रतीक माना जाता है. अगर इसे गलत दिशा में लगाया जाता है, तो यह प्रगति में बाधा उत्पन्न कर सकती है. करियर में अनेक परेशानियां आ सकती हैं, और मेहनत करने के बावजूद सफलता मिलने में देरी हो सकती है. व्यापार में भी नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है.
आर्थिक नुकसान: गलत दिशा में लगी घड़ी आर्थिक नुकसान का कारण भी बन सकती है. इससे अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं, और धन संचय करने में कठिनाई हो सकती है. निवेश में भी नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है.
घड़ी लगाने की सही दिशा
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, घर की उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा में घड़ी लगाना बेहद फलदायी होता है. इन दिशाओं में घड़ी लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में खुशहाली आती है.
दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से बचें
भूलकर भी दक्षिण दिशा में घड़ी नहीं टांगनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में घड़ी टांगने से घर पर आर्थिक समस्याओं का बोझ बढ़ने लगता है और दुर्भाग्य का आगमन होता है.
मेन गेट पर घड़ी न टांगें
कुछ लोग घर के मेन गेट पर प्रवेश द्वार की तरफ घड़ी लगाते हैं, लेकिन वास्तुशास्त्र में इस जगह पर घड़ी लगाने की मनाही है. घर के एंट्रेंस पर घड़ी लगाने से यह अशुभ साबित होता है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
घड़ी का आकार और स्थिति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गोल आकार की घड़ी लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है.
कभी भी घर में बंद घड़ी को नहीं रखना चाहिए. अगर घड़ी बंद है तो उसे ठीक करा लेना चाहिए या फिर उसे घर के बाहर कर देना चाहिए.
टूटी कांच वाली घड़ी को भी समय देखने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ मानी जाती है.