नई दिल्ली:- साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, 2024 को लगने वाला है. धर्म और ज्योतिष में सूर्य ग्रहण से जुड़ी कई मान्यताएं हैं लेकिन विज्ञान में इस खगोलीय घटना को लेकर हमेशा उत्साह रहता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास रहने वाला है.
यह सूर्य ग्रहण कुल 4 घंटे 25 मिनट का होगा, जो अब तक के 50 सालों में सबसे लंबी अवधि का होगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. वैसे तो यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन अमेरिका में इसे बिल्कुल स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा. इस सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में विशेष तैयारियां की जा रही हैं.
8 अप्रैल को दिन में छा जाएगा अंधेरा
भारतीय समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात में 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और मध्य रात्रि 01 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा. वहीं अमेरिका के हिसाब से दोपहर के 2 बजकर 15 मिनट पर यह ग्रहण शुरू होगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण के कुल 4 घंटे 25 मिनट में लगभग 8 मिनट का समय ऐसा होगा जब पूरी धरती पर अंधेरा छा जाएगा.
वैसे तो इस सूर्य ग्रहण को कई देशों में देखा जा सकेगा लेकिन अमेरिका के उत्तरी हिस्से में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण बिल्कुल साफ दिखाई देगा. इसके लिए वहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में हो रही विशेष तैयारियां
अमेरिका में 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साह के साथ-साथ एक डर का भी माहौल है. यहां के कई क्षेत्रों में आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है. सूर्य ग्रहण के प्रभाव को लेकर हवाई यातायात और हवाई अड्डों पर भी चेतावनी जारी कर दी गई है.
ग्रहण के मद्देनजर अमेरिका में सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. वहां के कई राज्यों में 8 अप्रैल को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. अमेरिका सरकार ने अपने नागरिकों से इस दिन घर में ही रहने की अपील की है ताकि सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा जा सके.
अमेरिका की सरकार ने लोगों से खाना और गैस जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने को कहा है ताकि उस समय घर से बाहर न निकलना पड़े. अधिकारियों के अनुसार, दिन ढलने के साथ-साथ यह सूर्य ग्रहण और खतरनाक हो सकता है. इसलिए लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए और भूलकर भी सूर्य की ओर सीधे नहीं देखना चाहिए वरना सूर्य की हानिकारक किरणों से आंखे खराब हो सकती हैं.
ग्रहण के समय रखें इन बातों का ध्यान
सूर्य ग्रहण के दौरान न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही इसे खाना चाहिए. माना जाता है कि सूर्य की हानिकारक किरणों से भोजन दूषित हो जाता है जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
ग्रहण काल के समय भूलकर भी भगवान की प्रतिमा को न तो स्पर्श करना चाहिए और न ही इसकी पूजा करनी चाहिए.
गर्भवती महिलाओं को इस समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. उन्हें किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस दौरान तुलसी, पीपल और बरगद के पेड़ को स्पर्श नहीं करना चाहिए.