नई दिल्ली:- जब भी प्लेन में सफर करने का समय आता है, उस वक्त फ्लाइट टिकट जर्नी का सबसे महंगा हिस्सा कहलाती है। क्योंकि सस्ती फ्लाइट टिकट ना मिलने पर आधे लोग तो ऐसे ही फ्लाइट टिकट कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें हफ्ते में कुछ समय ऐसे भी होते हैं, जहां आपको सस्ती फ्लाइट टिकट मिल सकती है, तब आप क्या कहेंगे? शायद आप भी वो दिन चाहेंगे जिस दिन आपको लाभ मिल सके। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप फ्लाइट टिकट सस्ती बुक कर सकते हैं।
पहले से करके रखें बुकिंग
अगर आपका जाना पक्का है और दिन भी आपने चुन लिया है, तो पहले से ही अपनी टिकट बुक कर लें। क्योंकि एक या दो महीने पहले से टिकट बुक करने से टिकट की कीमत काफी कम रहती है। और ज्यादातर ये भी देखा जाता है कि कई लोग जानें से एक या दो दिन पहले टिकट बुक करते हैं, ऐसे में कीमत तब ज्यादा पड़ती है। आने वाले फेस्टिवल में घर जाने के लिए पहले से आप टिकट बुक कर सकते हैं, इससे आपके पैसे काफी ज्यादा बचेंगे।
इस वजह से भी दिखते हैं ज्यादा प्राइस
शायद आप जानते हो या नहीं, बता दें, जितनी बार भी मोबाइल या लैपटॉप में टिकट का प्राइस देखते हैं, रेट उतने ही ज्यादा बढ़ते रहते हैं। क्योंकि लैपटॉप या फोन की कूकीज डिटेल्स वेबसाइट तक पहुंच जाती हैं। इस तरह टिकट का प्राइस ज्यादा दिखने लगता है। ऐसे में टिकट बुक करने वालों को इनकॉग्निटो विंडो में ही टिकट खरीदनी चाहिए। यही नहीं, आप दूसरे का लैपटॉप या फोन लेकर भी टिकट कीमत देख सकते हैं
मिल सकता है डिस्काउंट
पेमेंट से जुड़ी शायद ये बात आप जानते ना हो, तो बता दें, क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट का टिकट लेने से आपको बढ़िया ऑप्शन मिल सकता है। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 से 1000 तक का भी डिस्काउंट मिल जाता है।
कूपन कोड का भी करें इस्तेमाल
आप कूपन कोड को भी देख सकते हैं। ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं, जो कूपन कोड देती हैं। अगर आप कूपन कोड अप्लाई कर टिकट लेते हैं, तो आपके आराम से 800 से 900 रुपए बच सकते हैं।
इन महीनों में मिलती है सस्ती टिकट
सुबह जल्दी और शाम को देरी से फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं, तो थोड़ा आपको सस्ती टिकट मिल सकती है। जुलाई के आखिर से लेकर सितंबर तक फ्लाइट के टिकट रेट सस्ते ही मिलते हैं। जनवरी के बीच से लेकर मई के आखिर तक का भी समय सस्ती टिकट के लिए बेस्ट है। कई बार कई एप से टिकट बुक करने पर भी सस्ती टिकट मिल जाती हैं।