नई दिल्ली:– आचार्य चाणक्य की नीतियां इंसान का पथ प्रदर्शन करती हैं. जो व्यक्ति इन नीतियों को अपने जीवन में अपनाता है वह एक न एक दिन अपने जीवन में जरूर सफल होता है. ये जीवन में सकारात्मकता लाने का काम करती है. चाहे स्त्री हो या पुरुष हर इंसान के लिए चाणक्य की नीतियां लाभकारी सिद्ध होती हैं. ऐसे में उन्होंने कहा है कि इंसान को कुछ आदतों पर ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर वह ध्यान नहीं देता है तो वह उम्र से पहले ही बूढ़ा होने लगता है.
जो व्यक्ति ज्यादा यात्रा करता है
चाणक्य नीति के मुताबिक जो व्यक्ति ज्यादा यात्रा करता है वह समय से पहले ही बूढ़ा होने लगता है. यात्रा करते समय इंसान के रहन-सहन खाने पीने की आदतें परिस्थिति के अनुसार बदलती रहती है. सही समय पर भोजन नहीं हो पाता है. जिसके कारण शरीर कमजोर होने लगता है. यही कारण है कि इंसान समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है.
नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति
जिस इंसान की सोच नकारात्मक होती है, वैसा इंसान खुलकर जीवन नहीं जी पाता है. यही कारण है कि उसे हर वक्त किसी न किसी बात की चिंता लगी रहती है. जिससे वह उम्र से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है.
जिसे शारीरिक सुख न मिले
चाणक्य नीति के मुताबिक जीवन में शारीरिक सुख बेहद जरूरी होता है. यह इंसान के जीवन को सुखमय बनाता है. ऐसे में जो व्यक्ति गृहस्थ जीवन जीता है, उसके लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है. इससे इंसान को शारीरिक सुख के अलावा मानसिक सुख और शांति मिलती है. ऐसा न होने पर वह समय से पहले ही बूढ़े दिखने लगते हैं.
अधिक बंधन में रहने वाला इंसान
आचार्य चाणक्य बताते हैं कि जो व्यक्ति बहुत अधिक बंधनों में अपना जीवन व्यतीत करता है. वह इंसान समय से पहले बूढ़ा होने लगता है, क्योंकि वह अपनी भावनाओं और विचारों को किसी के सामने व्यक्त नहीं कर पाता है. ऐसे में वह मन ही मन घुटता रहता है.