नई दिल्ली : आप बीमारियों की पहचान कैसे करते हैं? शरीर पर दिखने वाले लक्षण या फिर जांच की रिपोर्ट के आधार पर। पर क्या आप जानते हैं कि जीभ को देखकर भी आप शरीर में होने वाली कई प्रकार की समस्याओं का अंदाजा लगा सकते हैं? स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जीभ के रंग को देखकर आप शरीर में कई प्रकार के संक्रमण और गंभीर बीमारियों का भी पता लगा सकते हैं। मुंह में होने वाले छाले, पैच और स्पॉट आमतौर पर हानिरहित होते हैं, लेकिन कभी-कभी ये आपके समग्र स्वास्थ्य के बारे में भी बताते हैं।
डॉक्टर कहते हैं, जीभ में अगर आपको कुछ समय से असामान्य परिवर्तन दिख रहा है या फिर इसके रंग में कोई बदलाव नजर आ रहा है तो सावधान हो जाने की आवश्यकता है। कुछ स्थितियों में ये समस्याकारक संकेत हो सकता है जिसका समय रहते इलाज किया जाना आवश्यक हो जाता है।
जीभ देखकर कर सकते हैं रोगों की पहचान
मेडिकल विशेषज्ञ बताते हैं, संक्रमण, दवा संबंधी समस्याएं और यहां तक कि उम्र बढ़ना भी आपकी जीभ पर अपना निशान बना सकता है। पता लगाएं कि आपकी जीभ पर नजर आने वाली असमान्यता किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत तो नहीं है? जीभ पर नजर आने वाले कुछ बदलाव तो रक्त वाहिकाओं में होने वाली किसी गंभीर समस्या का भी संकेत हो सकते हैं।
आइए जानते हैं कि जीभ में दिखने वाले किस प्रकार के बदलावों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए?
जीभ पर सफेद रंग के धब्बे नजर आना
जीभ में किसी बदलाव के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि यह सामान्यरूप से कैसी होनी चाहिए? इस बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सामान्यतौर पर जीभ का रंग हल्का गुलाबी होता है जो संकेत है कि जीभ स्वस्थ है।
कुछ स्थितियों में आपकी जीभ का रंग हल्के गुलाबी से बदलकर पैच में सफेद नजर आ सकता है। सफेद धब्बे थ्रश फंगल संक्रमण का संकेत हो सकते हैं। ऐसा अक्सर तब होता है जब किसी बीमारी या दवा के कारण मुंह में बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है। इस तरह के बदलाव पर ध्यान दिया जाना जरूरी है क्योंकि ल्यूकोप्लाकिया की समस्या में भी जीभ में ऐसा बदलाव देखा जाता रहा है।
बच्चों में कावासाकी रोग की स्थिति
जीभ सामान्यतौर पर हल्के गुलाबी रंग की नजर आती हैं पर अगर ये लाल दिख रही है या फिर इसका रंग स्ट्रॉबेरी जैसा दिखता है तो ये कुछ प्रकार के विटामिन्स या फिर बच्चों में गंभीर बीमारी की तरफ भी इशारा हो सकती है। यदि आपकी जीभ लाल और चिकनी है और मुंह में दर्द होता है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में विटामिन बी3 की कमी है। इसके अलावा अगर बच्चों की जीभ में इस तरह की बदलाव दिख रहा है तो कुछ स्थितियों में इसे कावासाकी रोग का इशारा हो सकता है। ये एक दुर्लभ और गंभीर बीमारी जो रक्त वाहिकाओं में सूजन के कारण होती है।
बर्निंग माउथ सिंड्रोंम की दिक्कत
रंगों में बदलाव के अलावा जीभ में कुछ अजीब सा एहसास होता है तो इसपर भी गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। यदि आपकी जीभ में जलन या अत्यधिक कड़वापन जैसा एहसास होता है तो इसे बर्निंग माउथ सिंड्रोंम की समस्या माना जा सकता है। ये जीभ की नसों में किसी दिक्कत के कारण हो सकती है। कुछ स्वास्थ्य समस्याएं मुंह में शुष्की, संक्रमण, एसिड रिफ्लक्स और मधुमेह का संकेत हो सकता है।