नई दिल्ली : अगर आपके पास मोटरसाइकिल है, तो जाहिर है कि आपको इसका ध्यान भी रखना होता होगा। दरअसल, गाड़ी लेने के बाद समय के साथ अगर उसकी देखरेख न की जाए या समय पर सर्विस न कराई जाए, तो फिर गाड़ी में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए समय पर बाइक की सर्विस करवाना जरूरी हो जाता है, लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि आपकी बाइक का इंजन ऑयल समय से पहले काला हो जाता है? या अगर आपकी मोटरसाइकिल का इंजन ऑयल समय से पहले ही काला हो रहा है, तो इसके पीछे कोई वजह हो सकती है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यों होता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
इंजन ऑयल काला होने का कारण
अगर आपकी बाइक का इंजन ऑयल समय से पहले काला हो जाता है, तो इसके पीछे का कारण क्लच का ज्यादा इस्तेमाल करना हो सकता है। साथ ही इंजन में मौजूद गंदगी और कॉर्बन को साफ करने के कारण भी इंजन ऑयल का रंग काला हो जाता है।
ऐसे में अगर आपकी मोटरसाइकिल का इंजन ऑयल जल्दी काला हो जाता है, तो जरूरी हो जाता है कि इसे बदलवा लें। ध्यान रखें कि इंजन की उम्र बढ़ाने के लिए समय पर इंजन ऑयल बदलना जरूरी होता है।
अगर आपकी बाइक का इंजन ऑयल ज्यादा काला हो जाता है, तो इससे इंजन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यही नहीं, ऐसे में इंजन सीज तक हो सकता है। इंजन ऑयल के अंदर चिकनाहट होती है, जो इंजन के हर हिस्से को जरूरी लुब्रिकेशन देता है। पर ऑयल के काला होने पर ऐसा नहीं हो पाता।
अगर आपकी बाइक का इंजन ऑयल काला हो रहा है और वो भी समय से पहले, तो अपने मैकेनिक को गाड़ी दिखाएं और इसके काला होने की वजह जानें। वरना आपकी बाइक में कई अन्य दिक्कतें शुरू हो सकती हैं।