कवर्धा। जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के कवर्धा- जबलपुर नेशनल हाइवे पर बीती रात एक बाइक और डॉयल 112 वाहन में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस ने डॉयल 112 वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि बीती रात अमलीटोला गांव निवासी विक्रम धुर्वे और गोविंदा निर्मलकर बाइक पर सवार होकर चोरभट्टी गांव से बोड़ला की ओर आ रहे थे। मोटर साइकिल को गोविंदा निर्मलकर चला रहा था। इस दौरान बोड़ला बाईपास पर डॉयल 112 वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोटर साइकिल चालक गोविंद निर्मलकर और पीछे बैठे विक्रम ध्रुव घायल हो गए।
दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गोविंद निर्मलकर 27 वर्ष की मौत हो गई। हादसे में घायल विक्रम धुर्वे की रिपोर्ट पर डॉयल 112 के चालक चुम्मन लाल साहू के खिलाफ बोड़ला थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को मृतक गोविंदा निर्मलकर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।