इंदौर। वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। नंबर प्लेट लगवाने में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने 1 माह तक तारीखें बढ़ा दी है। परिवहन विभाग ने एचएसआरपी को लेकर आखिरी तारीख की घोषणा कर दी है। अगर तय समय सीमा के अंदर आपने अपने वाहन में एचएसआरपी नहीं लगवाया तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि 1 अप्रैल 2019 से पहले की रजिस्टर्ड गाडियां 15 जनवरी तक नंबर प्लेट लगा सकेंगे। 15 जनवरी के बाद एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं होने पर कार्रवाई होगी। वहीं, प्लेट लगाने में एक हफ्ते से ज्यादा का समय लग रहा, इसलिए तारीख बढ़ाई गई है।
बताया जा रहा है, कि अभी भी करीब 40 हजार गाड़ियों में नंबर प्लेट लगना है। ऐसे में अगर आप भी चूक गए हैं तो 15 जनवरी से पहले ये काम करवा लें। 15 जनवरी के बाद एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहन चालक पर करवाई की जाएगी।