दुर्ग जिला के सरकारी अस्पताल में शराब के नशे में धुत्त एक किन्नर ने जमकर बवाल काटा। बताया जा रहा हैं कि काजल नाम की किन्नर ने अपने एक अन्य साथी दुर्गा को रिहैबलाइज़ कराने अस्पताल लेकर आई थी। लेकिन इलाज से पहले ही मेडिकल स्टाफ के साथ नशे में धुत्त किन्नर उलझ गयी और उसने तीन स्टाफ नर्स और एक वार्डबॉय के साथ बदसलुकी करते हए मारपीट कर दी। इस घटना के बाद नाराज मेडिकल स्टाफ ने रात को ही काम बंद कर थाने में पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने शराब के नशे मेें धुत्त होकर बवाल कर रहे किन्नर को हिरासत मेें लिया गया।
दुर्ग के जिला अस्पताल में ये घटना शुक्रवार की रात सामने आयी। बताया जा रहा हैं कि कोतवाली थानांतर्गत जिला अस्पताल में काजल नाम की किन्नर अपने एक अन्य किन्नर साथी दुर्गा को लेकर रिहैबलाइज़ कराने पहुंची थी। बताया जा रहा हैं कि दोनों किन्नर शराब के नशे में धुत्त थे। मेडिकल स्टाफ की माने तो काजल किन्नर का दूसरा साथी शराब के नशे में धुत्त और बेहोशी की हालत में था। उसकी ऐसी हालत देख काजल किन्नर के होश उड़ गए थे,अस्पताल में स्टाफ नर्सों द्वारा उसे होश में लाने के लिये जरूरी दवा देकर उपचार किया जा रहा था। लेकिन समय लगता देख काजल किन्नर बदहवास होकर मेडिकल स्टाफ से ही विवाद करने लगी और उसने नर्सिंग स्टाफ के साथ बदसलूकी करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। इस घटना से नाराज नर्सिंग स्टाफ ने किन्नर के खिलाफ कार्रवाई की माँग को लेकर रात के वक्त ही काम बंद कर दिया।
इसके बाद नाराज नर्सिग स्टाफ ने कोतवाली थाना पहुंचकर दोनों किन्नरो के खिलाफ शिकायत किया गया। इस पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच करने की बात कह रही हैं। गौरतलब हैं कि इससे पहले भी किन्नरों ने मेडिकल स्टाफ के साथ हरकत कर चुके हैं। अक्सर रात के वक्त इमरजेंसी ड्यूटी के समय ऐसी हरकतों से अपनी सुरक्षा को लेकर मेडिकल स्टाफ द्वारा कई बार जिला अस्पताल के अधिकारियों से चर्चा की गई,पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रात के वक्त इमरेजेंसी ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टाफ औ डाॅक्टरों की सुरक्षा को लेकर कोई कारगर हल नही निकाला जा सका हैं। यही वजह हैं कि शुक्रवार की रात की घटना के बाद नाराज स्टाफ ने काम बंद कर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में धरना देने को लेकर मजबूर हो गयी थी।