: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की सुनामी आ गई है और इसके पीछे ग्लोबल बाजारों की गिरावट का हाथ है. अमेरिकी बाजारों की भयंकर गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार टूटकर खुले हैं. बैंक निफ्टी 650 अंकों से ज्यादा टूटकर खुला है और ओपनिंग मिनटों में 800 अंक टूटकर 50560 तक लुढ़क चुका है. बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त गिरावट है और ये 2-2.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इंडिया VIX आज 18 फीसदी ऊपर है और ये दिखा रहा है कि बाजार में भारी अस्थिरता है.
कितनी भयानक गिरावट पर खुला बाजारहफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त गिरकर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 2,393.77 अंक या 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 78,588 पर ओपन हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 414.85 अंक या 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,302 पर खुला है.प्री-ओपन में ही बाजार में भूचालशेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 3774.81 अंक या 4.66 फीसदी की भयानक गिरावट के साथ 77207.14 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 605.10 अंक या 2.45 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 24112.60 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
क्यों दिख रही है ग्लोबल बाजारों में ये गिरावटअमेरिकी बाजारों की शुक्रवार को आई गिरावट और आज एशियाई बाजारों में गिरावट की सुनामी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है. यूरोपीय बाजार हों या एशियाई बाजार..चौतरफा बिकवाली का आलम है और ग्लोबल बाजारों में अचानक से भगदड़ दिखने लगी है. सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में भारी बिकवालीओपनिंग के साथ ही बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और सेंसेक्स में लाल निशान छाया हुआ है. एनएसई निफ्टी पर भी सभी 50 शेयरों में लाल निशान ही हावी है और एक भी शेयर तेजी पर नहीं है. बाजार खुलने के आधे घंटे बाद सेंसेक्स में 5 शेयर तेजी पर आए हैं और अभी भी 25 शेयरों में गिरावट हावी है.
Stock Market Crash: शेयर बाजार में जलजला, सेंसेक्स 2300 अंक गिरकर 78500 तक फिसला, निफ्टी 414 पॉइंट नीचे 24300 पर खुलानिवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहाबीएसई पर निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो चुके हैं क्योंकि बीएसई का मार्केट कैप 444.35 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 457.21 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. इस तरह ओपनिंग के साथ ही बाजार से 13 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं.बीएसई पर 3325 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसमें से 2770 शेयरों में गिरावट पर ट्रेड हो रहा है. यहां केवल 413 शेयरों में तेजी है और 142 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बीएसई मिडकैप में 3.13 फीसदी की गिरावट छाई हुई है और बीएसई स्मॉलकैप 3.84 फीसदी टूटा है. बीएसई स्मॉलकैप में 3.65 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त गिरावटशुक्रवार को अमेरिकी सूचकांकों में वॉल स्ट्रीट पर प्रमुख लगभग ढाई फीसदी तक की भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी शेयर बाजार के मेन इंडेक्स डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 610.71 अंक यानी 1.51 फीसदी की गिरावट आई और वह 39,737.26 अंक पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 में 1.84 फीसदी की गिरावट देखी गई. .