कोरबा/ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर लुभावने अवैध सामग्री एवं नगदी रोकने हेतु दिशा निर्देश मार्ग दर्शन दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवम निरीक्षक युवराज तिवारी प्रभारी थाना उरगा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान उच्चभित्ति बैरियर के सामने ट्रक क्रमांक cg 04mm1 895 रोककर चेक करने पर 9000नग साडी भरा होना पाया गया जिस संबंध में चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चुनाव में बाटने लाए जाने के संदेह पर उक्त साडियो को मय वाहन धारा 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी,उनि नवल साव,प्रधान आरक्षक सुनील पांडेय,आरक्षक वीरेंद्र अनंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।