: इस समय ग्राहकों को अच्छी बैंकिंग सेवा देने के लिए एसबीआई काफी सारी सुविधाएं दे रहा है। बैंक की ओर से अब ये जानकारी दी जा रही है। इसमें ये भी बताया गया है कि सिर्फ आधार कार्ड के द्वारा काफी सारी संस्थाओं को नामाकिंत किया जा रहा है। पहले समाजिक सुरक्षा स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए पासबुक की जरुरत होती है। लेकिन अब इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत होती है।एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर जाने वाले ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ आधार कार्ड ही चाहिए।
ये पहले की तुलना में काफी आसान बना दिया गया है। अब बैंक एडवांस सिस्टम रजिस्ट्रेश प्रोसेस को काफी जल्द ही कर देता है। इस सर्विस के द्वारा ग्राहकों को ट्रांजेक्शन करने में काफी आसानी होगी। आप सिर्फ अपने आधार कार्ड के आधार पर समाजिक सुरक्षा देने वाली स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा का कहना है कि फाइनेंशियल सेफ्टी की पहुंच में आने वाली बाधा को दूर करना हमारा उद्देश्य है। जिन लोगों को फाइनेंशियल सोशल सिक्योरिटी की सबसे अधिक जरुरत नहीं होगी। इसका उनको लाभ दिया जाएगा।