बिहार। पटना से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक सनकी युवक ने दो बच्चियों को पांच मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया। इसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरी अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि दूसरी बच्ची की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय पार्षद सतीश कुमार ने बताया कि रामकृष्ण कॉलोनी नंदलाल गुप्ता का परिवार रहता है। वह फल का व्यवसाय करते हैं। नंदलाल की दो बेटियां शालू(10 वर्ष) और सलोनी(12 वर्ष) हैं। गुरुवार को विवेक कुमार नाम का शख्स दोनों बच्चियों को पांच मंजिला इमारत पर ले गया और वहां से उन्हें फेंक दिया। इसके बाद एक की मौत तो मौके पर ही हो गई। उग्र भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि, आरोपी ने नहीं बताया कि उसने दोनों बच्चियों को ऊपर से क्यों फेंका।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस आरोपी को पकड़कर ले जा रही थी, तभी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल भी हुए। वहीं गाड़ियों को भी आग लगा दी गई। पुलिस का कहना है कि लोगों में घटना के बाद से आक्रोश है। स्थिति संभाल ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।