नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यूपी, एमपी और बिहार समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी चीनी मोबाइल कंपनी से जुड़े मामले में की गई है.
सीबीआई इस मामले में पहले से जांच कर रही है. बता दें कि चीनी मोबाइल कंपनियां भारत में आईटी और ईडी के रडार पर हैं. इससे पहले जांच एजेंसी ने FEMA के तहत Xiaomi के एसेट्स सीज किए थे. हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी.