ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Byju’s के ठिकानों पर ED ने दबिश दी है। Byju’s फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन के तीन ठिकानों पर ED ने पहुंच कर तलाशी ली और जाँच कार्रवाई की जा रही है। ED फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई कर रही है। यह छापेमारी बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर की गई है।
ED के अनुसार, बायजू के नाम से ऐडटेक प्लेटफॉर्म चलाने वाली थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट तैयार नहीं किए और खातों का ऑडिट नहीं कराया। इसलिए इसकी जांच की जा रही है।
आरोप है कि कंपनी ने साल 2011-23 के दौरान 28 हज़ार करोड़ का विदेशी फंड लिया जिसमें से 9754 करोड़ विदेश में भेजा। एजेंसी ने रविंद्रन बायजू को कई बार पूछताछ के लिये बुलाया लेकिन जांच में शामिल नहीं हुए।