नई दिल्ली।
CM ने इसे राज्य में चल रही ईडी छापेमारी से जोड़ते हुए समन जारी करने की पुष्टि की है. इस घटना के सामने आने के बाद राज्य में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि ये छापेमारी, जो राज्य में एक दैनिक घटना बन गई है, कथित तौर पर महिलाओं, किसानों और गरीबों को सरकारी लाभ के वितरण में बाधा डालने के उद्देश्य से है. ये बात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही है. उन्हीं के बेटे वैभव गहलोत को ED ने समन भेजा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक गहलोत ने दोपहर 12:30 बजे एक अहम बैठक रखी है, जिसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के भी शामिल होने की उम्मीद है. इस बैठक में बढ़ती राजनीतिक उथल-पुथल और सरकार के सामने मौजूद चुनौतियों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
वहीं, बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि वह संचार घोटाला मामले पर ईडी से चर्चा करेंगे. इस कदम से पता चलता है कि ईडी की कार्रवाई वैभव गहलोत को तलब करने से आगे बढ़ सकती है.
इसमें राज्य में संचार घोटाले का व्यापक मुद्दा भी शामिल हो सकता है. खबरों की मानें तो ईडी ने वैभव को फेमा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
गौरतलब है कि करीब चार महीने पहले राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर को लेकर आरोप सामने आए थे, जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा और उनके परिवार पर आरोप लगे थे.