कवर्धा
कवर्धा थाना क्षेत्र में एक महिला की एडिटिंग की गई अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामले में उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपी को बलौदाबाजार से गिरफ्तार किया है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला जुलाई 2021 का है। आरोपी रविन्द्र पिता ईमरत यादव मूलत: ग्राम धौरा जिला ललितपुर का रहने वाला है। आरोपी ने रेंडमली नंबर डायल कर पीड़ित महिला से दोस्ती की। फिर अलग-अलग नंबर से कॉल कर उससे जान-पहचान बढ़ाई
शादी का झांसा देकर वीडियो कॉलिंग के जरिए उसकी तस्वीरें खींची और उसे एडिट कर अश्लील वीडियो बनाई। उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपी रविन्द्र के कब्जे से मोबाइल जब्त किया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह के वारदात को अंजाम दिया है। इसलिए मोबाइल डाटा खंगाला जा रहा है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिए हैं