नई दिल्ली:– आपको बता दे कीनीट पीजी एग्जाम में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट है। यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रदान की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट की नई तिथि की घोषणा अगले दो दिन में कर दी जाएगी।
इससे पहले पिछले सप्ताह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच समीक्षा मीटिंग की गई थी जिसमें पहले ही कहा गया था कि अगले सप्ताह तक एग्जाम डेट की जानकारी साझा कर दी जाएगी। इसलिए अनुमान है कि इस सप्ताह में आज या कल नई तिथि घोषित कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना था लेकिन इसे एग्जाम डेट से 12 घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था। यह फैसला सरकार द्वारा छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया था।
यूजीसी नेट, यूजीसी नेट एवं राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET 2024) के लिए नई तिथियों की घोषणा कल यानी शनिवार को कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 25 से 27 जुलाई 2024 तक एवं यूजीसी नेट री-एग्जाम 21 अगस्त एवं 4 सितंबर 2024 को आयोजित किया जायेगा। इनके अलावा एनसीईटी एग्जाम 10 जुलाई 2024 को संपन्न करवाया जाएगा।
इन सभी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड दोबारा से परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।