रीवा:- बड़े शहरों की तर्ज में विकसित हो रहे रीवा जिले की शिक्षा व्यवस्था आज भी पटरी से नीचे है, रीवा का ठाकुर रणमत सिंह महाविधालय जहा छात्रों की समस्याएं ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं।
कभी एडमिशन को लेकर तो कभी रिजल्ट को लेकर यहां पढ़ने वाले छात्र हमेशा परेशान रहते है जिसे लेकर अब छात्र कालेज प्रशासन से सीधा टक्कर लेने का मन बना बैठे है ।
जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में छात्र नेता राज शर्मा द्वारा दिन प्रतिदिन टीआरएस कॉलेज के छात्रों के बिगड़ते भविष्य एवं रिजल्ट को देखते हुए पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन किया गया एवं समस्या न सुने जाने पर एक बार फिर से कल
दिनांक 17 तारीख को छात्र हित में उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही कालेज में ताला लगाया जाएगा एन एस यू आइ ने कहा कि इसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं कॉलेज के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगो की होगी।