बालोद – साहब मुझे बचा लीजिए वह मुझे भूत बनकर मार डालेगा मैंने 18 साल पहले उसकी हत्या कर दी थी आज वह भूत बंद कर रोज मुझे सपने में आता है और मार डालने की बात कह रहा है यह डायलॉग किसी फिल्म का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बालोद का है जहां एक व्यक्ति थाने पहुंचकर पुलिस के सामने हाथ जोड़कर खड़ा होता है और उक्त बातें कहता है
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बालोद में टीकम कोलियारा नाम का एक व्यक्ति बालोद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने हत्या की गुनाह कबूल करने लगा। पुलिस के सामने हाथ जोड़े खड़े टीकम ने कहा कि वो बालोद के करकाभाठ गांव का रहने वाला है। आज से करीब 18 साल पहले 2003 में उसने गांव के ही व्यक्ति की हत्या कर दी थी और शव को दफना दिया था। अब वो मरा व्यक्ति उसे सपनों में डरा रहा है। भूत के डर से व्यक्ति थाने गुनाह कबूलने जा पहुंचा। बोला, साहब मैंने 18 साल पहले एक व्यक्ति की हत्या की थी।
अब वो भूत बनकर मुझको डरा रहा है। वो हमको मार डालेगा साहब। हमको गिरफ्तार कर लीजिए साहब। नहीं तो वो हमको मार डालेगा। जिस व्यक्ति को मारने की बात टीकम ने कही उसका नाम छबलेश्वर गोयल है। 2003 से ही छबलेश्वर का कोई पता नहीं है, लेकिन उसकी हत्या हो जाने की बात किसी के जेहन में नहीं था। इधरकथित हत्यारे का 18 साल बाद इस तरह गुनाह कबूल करने का अंदाज़ देख पुलिस भी सकते में आ गयी। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बताये जगह पर खुदाई करानी शुरू कर दी है। हालांकि इसमे पुलिस को अभी कुछ भी हाथ नहीं लगी है।