कोरबा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण तिवारी को चिकित्सकीय पेशे सेवानिवृत्त होने पर विदाई सहित सम्मान सभा कार्यक्रम होटल हेरिटेज में डॉक्टर बी बी बोडे की अध्यक्षता में आयोजित सम्पन्न हुआ ।
जिला चिकित्सालय परिवार की ओर से आयोजित उक्त कार्यक्रम में डाॅ बी. बी.बोर्डे मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा के व्दारा डाॅ अरुण तिवारी का शाॅल एंव श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर ससम्मान किया , इस अवसर पर डाॅ बोर्डे ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर जिला चिकित्सालय परिवार की ओर से इस जनसेवा पल को अपनी स्मृतियों में संजोये रखने उन्हें स्वस्थ्य निर्विकार जीवन व्यतीत करने शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डाॅ बोडे अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि डाॅ तिवारी उन शख्सियत में से हैं जो किसी भी काम को पुरे जुनून के साथ पुरी तन्मया के साथ करते हैं और उस काम को उसके बेहतर अंजाम तक ले जा के छोड़ते हैं फिर चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यू ना आ जाये वैश्विक महामारी कोरोना की आपातकालीन स्थिति में भी स्टाफ को आपात स्थिति कंट्रोल करने हेतु मुक्त कर स्वयं जिला चिकित्सालय में योद्धा की बात डटकर लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करते रहे हम सबको उनकी कर्तव्य परायणता से सीख लेने की आवश्यकता है।
डाॅ अरुण तिवारी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय ने अपने विदाई उद्बोधन में कहा कि मैंने अकेले कुछ नही किया जो भी किया सब आप सबने किया मेरी टीम ने किया बस नाम मेरा आता था। अपने जिला अस्पताल को नेशनल लेवल तक पहचान दिला पाये उसमें आप सबका योगदान ही प्रमुख रहा हैं। उन्होंने जीवन दीप के कर्मचारियों का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि जब कोरोना संकट के मुश्किल दौर से हम गुजर रहे थे तब इन कर्मचारियों ने एक सिंगल कपड़े का मास्क लगाकर अपने घर परिवार को त्याग खुद के जीवन की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की इनका योगदान मैं कभी नही भुला सकता इस बीच सबकी आँखें नम हो गयी ।
कार्यक्रम में डाॅ के.एल.धुर्व वर्तमान सिविल सर्जन, डाॅ रमेश थवाईत पुर्व सिविल सर्जन, अशोक लखेरा , रवि देंवागन, ज्योति बाला (ऑडियोलॉजिस्ट वा वाक् विशेषज्ञ) डाॅ प्रेम प्रकाश आनंद पूर्व महामारी विशेषज्ञ जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोरबा , रीना वर्मा, भरत जायसवाल, पंकज नायक, नीलु चौधरी, लता चन्द्रा, अशोक दास, संजय मानिकपुरी , मुकेश, SSNC स्टाफ ,सहित सभी कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वीणा मिस्त्री ने किया। पुरे कार्यक्रम के आयोजन में जिला चिकित्सालय परिवार का सहयोग मिला।