छत्तीसगढ़ी लगने वाली अनुमति के लिए सिंगल फिल्म टीवी प्रोड्यूसर एसोसिएशन विंडो सिस्टम बनाने , कलाकारों व और छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री टेक्नीशियन का संस्कृति विभाग में एसोसएशिन के पदाधिकारियों ने पंजीयन करने और उन्हें आईडी संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत कार्ड बनाकर देने की मांग की । से मुलाकात की । कलाकारों ने संस्कृति मंत्री ने इन तीनों विषयों फिल्म पॉलिसी पर चर्चा की और पर विचार करके फिल्म पॉलिसी में तीन मुद्दे शामिल करने की रिक्वेस्ट शामिल करने की बात कही । इस की । राज्य के सभी मल्टीप्लेक्स मौके पर निर्माता रॉकी दासवानी , और सिंगल स्क्रीन थिएटर में योगेश अग्रवाल , संतोष जैन , मनोज सालभर में 90 दिन तक छत्तीसगढ़ी वर्मा , पुष्पेंद्र सिंह , सुनील तिवारी फिल्मों के चार शो अनिवार्य करने , और अनुमोद राजवैद्य सहित अन्य नया सिनेमाहॉल शुरू करने के लिए मौजूद रहे ।