रायपुर 18 सितम्बर 2021 : आज सिविल लाइन्स स्थित निवास स्थान पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिलेवार निर्माण कार्यों, दवाओं के स्टॉक एवं उनकी एक्सपायरी समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की, इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की स्थिति, आर सी पोजीशन एवं क्रय आर्डर समेत कई विषयों की समीक्षा की।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर आगामी कार्ययोजना पर विभाग के अधिकारियों से चर्चा की एवं उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।