कोरबा : 21वीं राज्य स्पर्धा बिलासपुर में 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित हुई जिसमें कोरबा जिले की बालको नगर के हाकी बालक.बालिका प्रतिभागि शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब हासिल किए, आज कोरबा लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने अपने कार्यालय में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, कोच गोपालदास महंत एवं प्रतिभागियों में कुमारी लवली साहू, कुमारी गरिमा साहू, कुमारी शालू यादव, कुलदीप, सौम्य ठाकुर ,तनीश महिलांगे, डोनल कश्यप, एवं हर्षित ब्रेक आदि को बुके भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया और और शुभकामनाएं दी,, इस अवसर पर अनूप राय,देवेंद्र महतो ,आशुतोष शिवहरे धनराज निर्मलकर,नैतिक दास,उपस्थित थे,,