रायपुर : राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को जमानत दे दी गई है। नंद कुमार बघेल को जगत कुमार हुडको की कोर्ट से जमानत मिली है। बता दें कि वर्ग विशेष पर टिप्पणी किए जाने के चलते नंद कुमार बघेल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
गौरतलब है कि 7 सितंबर को सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 21 सितंबर तक न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया था।