कोरबा :- कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र मे सन् 2000 से निर्माण हुये गौमुखी सेवाधाम मां सिद्धीदात्री मंदिर देवपहरी पंचायत के मेन रोड के नजदीक स्थित है, जिसमें हर वर्ष चैत्र और कुंवार दो बार नवरात्रि का आयोजन किया जाता है, इस शारदीय नवरात्रि के आठवें दिवस पर हवन कार्यक्रम आज विधि विधान के साथ हवन पूजा पाठ संपन्न हुआ, इस बार हवन कार्यक्रम मे 40 गावो के अंतर्गत लगभग डिडासराई ,देवपहरी ,जाताडाँड, कनसरा,बडगांव सिलीभुंडू डिडापाठ एवं अन्य गांव तथा कोरबा नगर से भी जजमान शामिल हुये, हवन कार्यक्रम को मंदिर के पुजारी श्री रमाकांत के द्वारा 13अध्याय के साथ संपन्न किया गया ।
आज अष्टमी के अवसर पर देवाभांठा, नकिया के श्रद्घालुओ द्वारा जल यात्रा भी हिंगलाज गढ़ मे अर्पित किया गया, इस मौके पर एकल अभियान के संच समिति प्रेमदास महंत, अमृतलाल राठिया पूर्व सरपंच, डा देवाशीष, चंदनसिंह, धनसिह ,चन्द्राकुमार राठिया एकल अभियान प्रमुख कृष्णा दास महंत एकल अभियान आचार्य , फतेसिह, अनारसिंह, काशीराम, डेरिहा, पुरनसिंह, कोरबा से आदित्य , बलराम, साकेत एवं सभी श्रद्धालुगण अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर कृष्णा दास महंत टीवी36 हिन्दुस्तान