बलौदाबाजार : साप्ताहिक जन-चौपाल में आज बड़ी संख्या में लोग फरियाद लेकर पहुंचे। ज्यादातर शिकायतें सीमांकन, बेजा कब्जा,खाता बटवारा एवं लंबित भुगतान से संबंधित थे। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने फरियादियों से बारी-बारी मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान के साथ उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जन-चौपाल में ही सिमगा विकासखण्ड के ग्राम जांगड़ा निवासी निःशक्त महिला फुलकुंवर निर्मलकर को मोटराईज्ड ट्राईसायकिल वितरित किये। उन्होंने जिला मुख्यालय में संचालित वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गजनों को ठण्ड से बचाने के लिये दो रूम हीटर भी प्रदान किये। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.फरिहा आलम सिद्धिकी ने भी लोगों से समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया।
जन-चौपाल में बलौदाबाजार तहसील के ग्राम अमलकुण्डा निवासी कल्याण पटेल ने कुंआ निर्माण के लिए स्वीकृत शेष राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत उनके खेत में 2 लाख 33 हजार रूपये की लागत का कुआं स्वीकृत हुआ था। इसमें से केवल 53 हजार रूपये की राशि ही उन्हें मिली है। लगभग दो साल हो चुके, शेष राशि मिल ही नहीं रही है।
कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को तत्काल राशि दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम कुकुरदी निवासी रूपसिंग धु्रव को आरबीसी छह-4 के तहत स्वीकृत सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत पर तहसीलदार बलौदाबाजार को आवश्यक कार्रवाई कर भुगतान करने को कहा गया है। पलारी के ग्राम ससहा निवासी रूपेन्द्र कुमार साहू ने जन-चौपाल में बताया कि उनके खेत के सामने बिना सहमति के राईस मिल संचालक ने ट्रांसफार्मर लगा दिया है, जिससे उन्हें घर बनाने एवं कृषि कार्य में परेशानी हो रही है।
कलेक्टर ने इस शिकायत को टीएल में रखते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को जांच करने को कहा है। कसडोल शहर में कार्यरत सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत द्वारा काम से हटाये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ से रिपोर्ट तलब की है। पलारी तहसील के ग्राम सुन्दरावन के किसानों ने टॉवर लाईन के मुआवजा दिये जाने में भेद-भाव का आरोप लगाते हुए अंतर की राशि प्रदान करने दरख्वास्त दिये हैं। कलेक्टर ने एसडीएम बलौदाबाजार को मामले का परीक्षण कर किसानों को न्याय दिलाने कहा है।