रांची : व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा वायरल हो रही इस खबर पर रांची के वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर बीती रात जानलेवा हमला की निंदा करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निंदा की है साथ ही शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएंगे…
वही ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मो. मोइजुद्दीन ने मामले में दुख जताया और इस हमले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि लगातार पत्रकारों और मीडिया जगत के लोगों के साथ दुर्व्यवहार और हमले होते रहे हैं बावजूद अब तक पत्रकारों की सुरक्षा की बात कोई नहीं कर रहा, जो सबसे बड़ा चिंता का विषय है। ऐसे में रांची के वीडियो जनरलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते पुलिस प्रशासन से दोषी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की…
उन्होंने राज्य सरकार से भी कहा कि घायल बैजनाथ का सरकारी खर्चे से उचित इलाज और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दें … दूसरी ओर वीडियो जनरलिस्ट बैजनाथ के इस खबर के बाद रांची सहित पूरे झारखंड के मीडिया जगत में आक्रोश का माहौल है यहां तक की रांची प्रेस क्लब ने भी 48 घंटे के भीतर सरकार और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की, अन्यथा विवश होकर आगे के आंदोलन की बात करी है।
लोकेशन रांची टीवी 36हिन्दुस्तान से ब्यूरो सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट