रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘अकबर’ वाले दिए गए बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुरे फंस गए हैं. मामले में चुनाव आयोग ने हिमंत बिस्वा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 30 अक्टूबर शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब मांगा है. कांग्रेस ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर पर विवादित टिप्पणी की थी।