रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। बैठक में एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल, 14 दावेदारों में से सर्वे के माध्यम से स्क्रूटनी कर चार नाम किए गए हैं। यानी आज चार में से एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।