सर्दियों के वजह से घरों में गीजर, हीटर, इलेक्ट्रिक कैटल जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. ऐसे में बिजली का बिल भी उसी हिसाब से आ रहा है. बिल को देखकर लोगों का आंखें फटी की फटी रह गई हैं.लेकिन अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा. ये स्मार्ट प्लग आपके लिए बेस्ट डिवाइस साबित हो सकता है. जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपका बिजली का बिल खुद आधा हो जाएगा. जिसके बाद आपका खर्चा भी कम हो जाएगा. ये प्लग आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काफी कम दाम में मिल रहा है.
QUBO 10A Wifi + BT Smart Plugइस स्मार्ट प्लग में आपको ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी मिलती है. जिसके जरिए आप इसके ऐप को इंस्टॉल कर के अपने घर के डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. कंट्रोल करने के लिए आपको बस ऐप में प्लग कनेक्ट करना है. इसके बाद पानी भरने, लैपटॉप चार्ज होने के बाद ऑटोमैटिक स्विच ऑफ हो जाता है.
इसके जरिए TV, Air Purifiers, Mobile और Laptop Chargers आदि को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.इसमें आप जितना टाइम सेट करेंगे उस टाइम का हिसाब से खुद ही ऑन-ऑफ हो सकता है. इसमें आपको वॉयस कंट्रोल का फायदा भी मिलता है, Amazon Alexa और Google Assistant के इस्तेमाल से भी आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
ऐसे होगा फायदाअक्सर लोग वॉटर पंप, एसी, गीजर आयरन, चार्जर, इलेक्ट्रिक कैटल, टीवी और लैंप्स आदि का बटन ऑन कर के भूल जाते हैं. इस प्लग की मदद से आप इन्हें कंट्रोल कर सकते हैं. आप ऐप के जरिए एनर्जी सेव कर सकते हैं. आपको बस इस प्लग को लगाकर वॉटर पंप का स्विच कन्केट करना है. ऐप पर टाइमर सेट कर देना है जैसे- रोज सुबह 7 बजे वॉटर पंप चल जाना चाहिए फिर 20 मिनट बाद हो जाना चाहिए. इससे आपकी बिजली की बचत भी होगी.
इसी चरह आप हर चीज को कनेक्ट करर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं.कीमत और उपलब्धतावैसे तो इसकी ओरिजनल कीमत 1,990 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 62 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 759 रुपये में खरीद सकते हैं.