नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड की 5 मैचों में यह चौथी हार है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 रनों पर ही ढेर हो गईं। इस छोटे से लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से निसंका ने नाबाद 77 और सदीरा ने नाबाद 6 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है।