नई दिल्ली:– भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और कुलदीप यादव।
विराट कोहली हुए चोटिल
विराट कोहली चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। विराट कोहली ने अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांध रखी है और टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दे रहे थे। वो पहला मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने जीता टॉस
पहले वनडे मुकाबले का टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। जोस बटलर ने इसी के साथ बल्लेबाजी करने का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
पहले मैच के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा करेंगे डेब्यू
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे। दोनों को डेब्यू कैप दिया गया है। पहले वरुण चक्रवर्ती को रनअप पर देखा गया था लेकिन उनकी जगह यशस्वी और हर्षित को मौका मिला है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में कुल 107 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 58 में जीत हासिल की है। वहीं इंग्लैंड को 44 मुकाबले में जीत मिली है। जबकि पांच मैच ड्रा रहा है।
वरुण चक्रवर्ती करेंगे डेब्यू
वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करेंगे। उन्हें गेंदबाजी रनअप मार्क कर लिया है। जल्द ही उन्हें डेब्यू कैप दिया जाएगा।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
फरवरी माह की शुरुआत में नागपुर में तापमान की बढोतरी होने लगी है। नागपुर में अधिकतम 35 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे के लिए तापमान में गिरवाट नहीं होगी। हालांकि सुबह का मौसम सुहाना होगा। हवा चलेगी। दोपहर को धूप निकलेगी और मैच के दौरान खिलाड़ियों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ा सकता है।
पहले वनडे से जुड़ी अपडेट में आपका स्वागत है
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच के पल-पल की खबर हम आप तक पहुंचाएंगे। स्वागत है हमारे लाइव ब्लॉग में…
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच आज यानी गुरुवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर बढ़त हासिल करना चाहेंगी। इस लिहाज से देखा जाए तो यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारी के तौर पर देखी जा रही है।
इस मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। टी-20 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह वनडे में भी अंग्रेजों को धूल चटाकर शृंखला को अपने ना करे। इस मैच से जुड़ा हर एक अपडेट आपको यहां सबसे पहले और सबसे तेज मिलने वाला है। इसके लिए आप इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें…