
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर के जलीलपुर में दहेज के लिए ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक गर्भवती महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने ही घर पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपने भाई के पास एक ऑडियो संदेश भेजा है। जिसमें उन्होने अपने पीड़ा का जिक्र किया है। बिजनौर पुलिस इस पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 10 महीने पहले महिला की शादी जलीलपुर के खानपुर खादर में रहने वाले संजीव से हुई थी। महिला के मायके वालों ने शादी में बाइक के साथ साथ कई सामान दिए थे। इसके बाद भी महिला के ससुराल वाले दहेज के लिए बार-बार परेशान करते थे।
आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपने भाई को एक ऑडियो संदेश भेजा है। इसमें महिला ने कहा है कि भैया आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया। लेकिन आज मैं यह कदम मजबूरी में उठाने जा रही हूं। आप मम्मी पापा को समझा लेना, मेरे ससुराल से कोई सामान वापस ना लें। यहां तक की चम्मच भी नहीं। जब आपकी बहन ही नहीं रहेगी तो उस घर से रिश्ता क्या रहेगा। इतना ही नहीं पूजा ने कहा, मेरे ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई भी मत करना।