नई दिल्ली:- केकेआर के खिलाफ आरसीबी की टीम मानो जीत के दहलीज पर पहुंच ही गई थी। हर किसी के मन में एक आशा की किरण जाग उठी थी कि आरसीबी ये मुकाबला अपनी झोली में कर ही लेगी, लेकिन कहते है ना किस्मत से बड़ा कुछ नहीं होता और एक बार फिर से आरसीबी की किस्मत रुठी हुई निकली।
दिनेश कार्तिक 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए और फिर यहां से पल-पल बाजी पलटती चले गई। आरसीबी-केकेआर दोनों टीमों के फैंस जीत को लेकर भगवान से प्रार्थना करने लगे, लेकिन अंत में मिचेल स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर करन शर्मा का कैच लपक लिया और ये रोमांचक मैच केकेआर ने 1 रन से अपने नाम किया। केकेआर से मिली करीबी हार के बाद डगआउट में बैठे विराट कोहली का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। कोहली को मायूस देख फैंस का मानो दिल टूट गया।
आरसीबी को केकेआर द्वारा 223 रन का टारगेट मिला और इसका पीछा करते हुए केकेआर की टीम 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रजत पाटीदार और विल जैक्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली और करन शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में करन शर्मा ने तीन छक्के जड़े और केकेआर की जीत की उम्मीदों को जगाया, लेकिन जब आरसीबी को 2 गेंदों पर 3 रन की दरकरार थी, तब वह एक मामूली शॉट खेलकर स्टार्क को ही अपना कैच थमा बैठे। इस तरह केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया।