मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को एक कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी की. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की बहुचर्चित लाडली बहना योजना की 1574 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के जरिए लाभार्थियों के खातों में जारी की. साथ ही उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि को लेकर बड़ा ऐलान भी किया.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए अगर उन्हें 2 हजार, 3 हजार या 5,000 रुपये भी प्रतिमाह देने पड़े तो सरकार देगी. फिलहाल इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं को 1250 रुपये प्रतिमाह देती है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने की बात कही थी.
22 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पणसीएम मोहन मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में आयोजित लाडली बहना योजना राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहनों के खातों में 16वीं किस्त के रूप में 1574 करोड़ की राशि जारी की. साथ ही उन्होंने प्रदेश के 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 332.43 करोड़ रुपए का आवंटन भी जारी किया.इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने 215.18 करोड़ के 22 विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि माताओं-बहनों की संस्कृति हमेशा से हमारे लिए गौरव और देश की पहचान का विषय रही है.
वहीं इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहन बंद करने की बात को लेकर विपक्ष पर भी हमला बोला.हम अपनी बहनों के खातों में पैसे देते रहेंगे- CMमोहन यादव ने कहा कि हमारे विरोधी कहते हैं कि लाड़ली बहन योजना बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘आप बंद करने की बात करते रहिए…हम अपनी बहनों के खातों में पैसे देते रहेंगे…देते रहेंगे.’ उन्होंने कहा कि हम बहनों को दे रहे हैं, आपको क्या परेशानी है. इसीलिए हमने सावन के महीने में अतिरिक्त पैसे जारी किए थे. बहनें हमेशा अपने भाइयों पर अपना प्यार लुटाती हैं.ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में होगा परिसीमन, बदल जाएगा जिलों का नक्शा, मोहन सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?उन्होंने कहा कि लाडली बहन योजना सिर्फ 1250 पर नहीं रुकेगी. ये गाड़ी और बढ़ेगी.. जो-जो बहने अपना कामकाज करते पहचान बनाएगी, उनके लिए हम योजना बना रहे है.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर उन्हें 2 हजार , 3 हजार या 5,000 रुपये प्रति माह भी देना पड़े तो सरकार देगी. ताकी उनके जीवन में बदलाव आए.इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाने की घोषणाइस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर जिलें में एक नया इंडोर और आउटडोर स्टेडियम, एयरपोर्ट, और पोलिटेक्निक क़ॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है. साथ ही 100 बेड का एक नया अस्पताल बनाने का भी ऐलान किया है. वहीं, उन्होंने आने वाले समय में प्रदेश में परिसीमन की बात की. और कहा कि जब नए जिलें बनेंगे तो उसमें बीना भी सामिल होगा