नई दिल्ली:– वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। हाल में कंपनी ने स्टेटस अपडेट और वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के नए फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। अब कंपनी चैट मेसेजेस और चैनल अपडेट्स के लिए नया फीचर लेकर हाजिर है। इस फीचर की मदद से चैट मेसेजेस और चैनल अपडेट्स को यूजर ट्रांसलेट कर सकेंगे। वॉट्सऐप के इस नए फीचर को वॉट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म यानी WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.12.25 में देखा है।
डाउनलोड करना होगा लैंग्वेज पैक
WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। X पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार कंपनी बीटा यूजर्स को ऐप के अंदर ही लैंग्वेज पैक डाउनलोड करने और मेसेजेस को डायरेक्ट्ली ट्रांसलेट करने का ऑप्शन दे रही है। पैक में जिन भाषाओं को ऑफर किया जा रहा है उनमें हिन्दी, स्पैनिश, अरबी और रशियन भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार लैंग्वेज सेलेक्ट होने पर वॉट्सऐप में वह पैक डाउनलोड और ट्रांसलेशन इनेबल हो जाएगा। WABetaInfo ने बताया कि यूजर्स को स्पेशल लैंग्वेज पैक को इंस्टॉल करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यह इनकमिंग मेसेज की भाषा को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर लेगा।
चैट इन्फो स्क्रीन से किया जा सकता है ऐक्सेस
वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर को यूजर चैट इन्फो स्क्रीन से ऐक्सेस कर सकते हैं। इसमें यूजर उस लैंग्वेज को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसमें वे मेसेजेस को ऑटोमैटिकली ट्रांसलेट करना चाहते हैं। यह हर चैट के लिए अलग-अलग भी हो सकता है, ताकि यूजर्स को ट्रांसलेशन का ज्यादा कस्माइज्ड एक्सपीरियंस मिले। खास बात है कि यूजर मेसेजेस को ऑटोमैटिकली ट्रांसलेट नहीं करना चाहते हैं, तो मैन्युअली भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को मेसेजिंग ऑप्शन को ओपन करके ‘Translate’ पर टैप करना होगा।
ऑन-डिवाइस प्रोसेस होता है ट्रांसलेशन
कंपनी सभी ट्रांसलेशन्स को लोकली डिवाइस पर ही प्रोसेस करती है। इसका डेटा मेटा या किसी दूसरे बाहरी सर्वर्स पर नहीं भेजा जाता। यूजर्स को ध्यान देना होगा कि ट्रांसलेशन हर वक्त बिल्कुल सटीक नहीं हो सकते। इस फीचर को बेहतर बनाने के लिए कंपनी फीडबैक का ऑप्शन दे रही है, जहां यूजर अपनी राय दे सकते हैं। कंपनी इन फीडबैक पर काम करके आगे इस फीचर को और बेहतर बना सकती है। बताते चलें कि यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज कर सकती है।