प्रदेश की राजधानी भोपाल में ये कार्रवाई गांधी नगर स्थित आबकारी गोदाम पर की गई. इस दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.शराब की बोतल पर क्यों चला बुलडोजर?जानकारी के मुताबिक गांधी नगर में शराब की उन बोतलों को बुलडोजर चलाया गया है, जिनकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी. एक्सपायरी डेट वाली बोतल के भीतर शराब रखी रखी खराब हो जाती है. ऐसी शराब सेहत के लिए नुकसानदेह होती है. इसके सेवन से गलत प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती है.
जानकारी के मुताबिक कुछ शराब और बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है और पानी ज्यादा होता है. इसलिए दोनों की एक्सपायरी डेट दी जाती है. इन्हें एक समय के भीतर उपयोग करने की सलाह दी जाती है.6 महीने के बाद खराब हो जाती है ऐसी शराबशराब हो या बीयर की बोतल एक्सपायर होने के बाद आबकारी विभाग उसे नष्ट कर देता है.
विभाग कभी भी 6 महीने से ज्यादा किसी भी शराब या बीयर की बोतल को स्टॉक में नहीं रखता.6 महीने से ज्यादा स्टॉक में रहने के बाद ये खराब हो जाते है. जानकारी के मुताबिक वोदका, व्हिस्की, टकीला और रम में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होने के वजह से यह खराब नहीं होती है.कहां आईं हजारों की संख्या में शराब और बीयर की बोतल?