रायपुर। रायपुर में स्थित सारडा डेयरी फार्म एंड प्लांट, अपने डेयरी ब्रांड वचन के माध्यम से हर उत्पाद और सेवा में गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वचन मिल्क “सारडा डेयरी & फ़ूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ” एवम् वचन सीड्स ने , दिनांक 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी दिवस एवम् छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह में अपना एग्जिबिशन स्टॉल लगाया है, जिसमें 29 अक्टूबर को “माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन”, ने वचन स्टॉल का अवलोकन किया एवं वचन प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वचन कम्पनी की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वचन ब्रांड का दूध और डेयरी उत्पाद मौजूदा समय में देश के 10 राज्यों के 74 से अधिक शहरों में उपलब्ध हैं। छत्तीसगढ़ के खरोरा में एसडीएफपीएल का प्रसंस्करण केन्द्र 115 एकड़ में है।इसकी दूध प्रसंस्करण क्षमता प्रति दिन 2,00,000 लीटर है।
सारडा समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक पंकज सारडा ने कहा, अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का और विस्तार करने और ग्राहकों को एक स्वस्थ, पौष्टिक उत्पाद तक पहुंच प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। अत्याधुनिक यूरोपीय दूध दूहने और उसके प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियों को अपनाते हुए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेयरी फार्म प्रथाओं को अपनाते हुए स्वच्छ ‘हाथों से अछूती’ दूध देने की प्रक्रिया सुनिश्चित करते हैं। हमारी सात परतों वाली यूएचटी पैकेजिंग शून्य संदूषण सुनिश्चित करती है, और दूध की शुद्धता को बरकरार रखती है।